“प्रजासुखे सुखं राज्ञः …” – कौटिल्य अर्थशास्त्र के राजधर्म संबंधी नीतिवचन

करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व भारतभूमि पर जिस मौर्य सामाज्य की स्थापना हुई थी उसका श्रेय उस काल के महान राजनीतिज्ञ चाणक्य को जाता है । राजनैतिक चातुर्य के धनी चाणक्य को ही कौटिल्य कहा जाता है । उनके बारे में मैंने पहले कभी अपने इसी ब्लॉग में लिखा है । कौटिलीय अर्थशास्त्र चाणक्य-विरचित ग्रंथ है, जिसमें राजा के कर्तव्यों का, आर्थिक तंत्र के विकास का, प्रभावी शासन एवं दण्ड व्यवस्था आदि का विवरण दिया गया है । उसी ग्रंथ के तीन चुने हुए श्लोकों का उल्लेख मैं यहां पर कर रहा हूं ।

(कौटिलीय अर्थशास्त्र, प्रथम अधिकरण, अध्याय 18)

1.

प्रजासुखे सुखं राज्ञः प्रजानां तु हिते हितम् ।

नात्मप्रियं हितं राज्ञः प्रजानां तु प्रियं हितम् ॥

(प्रजा-सुखे सुखम् राज्ञः प्रजानाम् तु हिते हितम्, न आत्मप्रियम् हितम् राज्ञः प्रजानाम् तु प्रियम् हितम् ।)

प्रजा के सुख में राजा का सुख निहित है, प्रजा के हित में ही उसे अपना हित दिखना चाहिए । जो स्वयं को प्रिय लगे उसमें राजा का हित नहीं है, उसका हित तो प्रजा को जो प्रिय लगे उसमें है ।

2.

तस्मान्नित्योत्थितो राजा कुर्यादर्थानुशासनम्् ।

अर्थस्य मूलमुत्थानमनर्थस्य विपर्ययः ॥

(तस्मात् नित्य-उत्थितः राजा कुर्यात् अर्थ अनुशासनम्, अर्थस्य मूलम् उत्थानम् अनर्थस्य विपर्ययः ।)

इसलिए राजा को चाहिए कि वह नित्यप्रति उद्यमशील होकर अर्थोपार्जन तथा शासकीय व्यवहार संपन्न करे । उद्यमशीलता ही अर्थ (संपन्नता) का मूल है एवं उसके विपरीत उद्यमहीनता अर्थहीनता का कारण है ।

3.

अनुत्थाने ध्रुवो नाशः प्राप्तस्यानागतस्य च ।

प्राप्यते फलमुत्थानाल्लभते चार्थसम्पदम् ॥

(अनुत्थाने ध्रुवः नाशः प्राप्तस्य अनागतस्य च, प्राप्यते फलम् उत्थानात् लभते च अर्थ-सम्पदम् ।)

उद्यमशीलता के अभाव में पहले से जो प्राप्त है एवं भविष्य में जो प्राप्त हो पाता उन दोनों का ही नाश निश्चित है । उद्यम करने से ही वांछित फल प्राप्त होता है ओर उसी से आर्थिक संपन्नता मिलती है ।

कौटिल्य ने इन श्लोकों के माध्यम से अपना यह मत व्यक्त किया है कि राजा का कर्तव्य अपना हित साधना और सत्तासुख भोगना नहीं है । आज के युग में राजा अपवाद रूप में ही बचे हैं और उनका स्थान अधिकांश समाजों में जनप्रतिनिधियों ने ले लिया है जिन्हें आम जनता शासकीय व्यवस्था चलाने का दायित्व सोंपती है । कौटिल्य की बातें तो उन पर अधिक ही प्रासंगिक मानी जायेंगी क्योकि वे जनता के हित साधने के लिए जनप्रतिनिधि बनने की बात करते हैं । दुर्भाग्य से अपने समाज में उन उद्येश्यों की पूर्ति विरले जनप्रतिनिधि ही करते हैं ।

उद्योग शब्द से मतलब है निष्ठा के साथ उस कार्य में लग जाना जो व्यक्ति के लिए उसकी योग्यतानुसार शासन ने निर्धारित किया हो, या जिसे उसने अपने लिए स्वयं चुना हो । राजा यानी शासक का कर्तव्य है कि वह लोगों को अनुशासित रखे और कार्यसंस्कृति को प्रेरित करे । अनुशासन एवं कार्यसंस्कृति के अभाव में आर्थिक प्रगति संभव नहीं है । जिस समाज में लोग लापरवाह बने रहें, कार्य करने से बचते हों, समय का मूल्य न समझते हों, और शासन चलाने वाले अपने हित साधने में लगे रहें, वहां संपन्नता पाना संभव नहीं यह आचार्य कौटिल्य का संदेश है । – योगेन्द्र जोशी

 

4 टिप्पणियां (+add yours?)

  1. जीवनलाल पटेल
    नवम्बर 29, 2014 @ 22:44:54

    बहुत ही रोचक तथा ज्ञान पूर्ण बातें है. आर्य चाणक्य अपने राजनीती तथा अर्थशास्त्र के लिए जाने जाते है. आज भी उनके तत्व कितने प्रासंगिक है यह हम देखते है. बहुत धन्यवाद. रामायण में भी उल्लेख आये है श्रीराम को आने साधू महात्मा तथा ऋषियों ने समय समय पर राजा के कर्तव्य के बारे में बताया है. महाभारत में भी भीष्म द्वारा शर शय्या होने के बाद ऐसे तत्वज्ञान बताया गया है. ज्ञान अमर्याद है. जोशीजी समय समय पर दीपक जलाते है और प्रकाश कर देते है. ईश्वर इन्हें निरंतर आशिर्वादित रखे ..

    प्रतिक्रिया

  2. जीवनलाल पटेल
    दिसम्बर 01, 2014 @ 14:09:16

    क्षमा चाहुंगा मेरी पहली भाषा मराठी है. लिखने में ज्यादा कठिनाई नहीं होती. लेकिन हिंदी और अंग्रेजी में हमने मारे हुए तीर आप ने देखे ही है. लेकिन लिखे बिना रहा नहीं जाता. नहीं तो ज्ञान का अवमान होगा. तो साहब…. यह मानते है की क्रेडिट ज्ञान का है. यह भी मानते है की इश्वर रूपी ज्ञान ( दिव्यज्ञान) ने बार बार तथा युग- युग में अवतार धारण किया है. फिर भी……… उसने प्रसारित होने के लिए किसी किसी कारण का सहारा लिया है.. वर्तमान में कई बार उसने आपका सहारा लिया है.. आप अशिर्वादित है इसी के लिए आपको भी मानते है… नहीं तो आप बताए की कौन यह बुद्धि देता है, आपको और हमें भी .. जवाब मुश्किल है. पर आनंद में कोई कमी नहीं
    एक गाना याद आ रहा है हेमंत कुमार का …. न हम तुम्हे जाने .न तुम हमें जाने .. मगर लगता है कुछ ऐसा … इत्यादी. आपको धन्यवाद…. परमेश्वर को धन्यवाद

    प्रतिक्रिया

  3. rajendra115
    मार्च 25, 2016 @ 10:16:29

    आपका बहुत आभार । भारत की प्राचीन ज्ञान धरोहर को अत्यंत सरल तरीके से प्रस्तुत कर हम अल्पज्ञ लोगो के लाभार्थ परिश्रम कर रहे । आपको साधुवाद ।

    प्रतिक्रिया

  4. Keshav Prasad
    जनवरी 12, 2022 @ 06:00:03

    इन प्रेरक सामग्री प्रस्तुत करनेके लिए आपको आपको कोटी कोटी नमन !

    प्रतिक्रिया

Leave a reply to जीवनलाल पटेल जवाब रद्द करें